छुट्टी पर निबंध

ADVERTISEMENT

Essay On Holiday In Hindi - Holiday Essay

रुपरेखा : प्रस्तावना - छुट्टी का महत्व - छुट्टी का दिन कैसे बिताएं - छुट्टियों में नुकसान - निष्कर्ष

प्रस्तावना

आज हर व्यक्ति चाहता है की उसे कुछ दिन हर कार्य से छुट्टी मिले। नौकरी करने वाला व्यक्ति कुछ समय क लिए नौकरी से छुट्टी लेना चाहता है तो पढ़ने वाले विद्यार्थी अपने पढाई से छुट्टी चाहते है। ये छुट्टी सभी के लिए पसंदीदा दिन होता है। उस दिन ना तो किसी को ऑफिस जाने का जल्दी रहता है और नाही ही विद्यार्थी को कॉलेज जाने की जल्दी। छुट्टी का ही वो दिन होता है जब सब परिवार अपने अपनों के साथ वक़्त बिताते है। हालांकि छुट्टियों के वजह से भी कई लोगो का अपना नुकसान भी होता है। लेकिन जैसे भी हो छुट्टी का इंतिजार सबको रहता है।

छुट्टी का महत्व

सभी लोगों के लिए छुट्टी बहुत महत्वपूर्ण हैं चाहें वह व्यापारी हो, छात्र हो, मजदुर हो, या किसी कंपनी का कर्मचारी हो। अब दिन ऐसा आ गया की कर्मचारियों को लंबे समय तक काम करना पड़ता है और छात्रों को स्कूल तथा कोचिंग क्लास में जाना पड़ता है जिससे वे अच्छे नंबर हासिल कर सके। व्यापारियों भी अपने व्यवसाय को सफल बनाने के लिए दिन रात काम करते है। विभिन्न कार्यों को पूरा करने अथवा अपने सपनों को पूरा करने के लिए काम के इस दौड़ के बीच थोड़ी छुट्टी लेना बेहद जरूरी है। यही कारण है कि छुट्टियां हर किसी के लिए बेहद जरुरी तथा बहुत महत्वपूर्ण हैं। छुट्टी लेने से हमारे दिमाग और शरीर को आराम मिलता है, तथा वापस काम शुरू करने के लिए हमे दुगनी ऊर्जा और हमारे सपनों को पूरा करने के लिए हमारे अंदर विश्वास तैयार करते हैं। लगातार काम करने से शरीर हमारी उत्पादकता को कम करता है।

छुट्टी का दिन कैसे बिताएं

छुट्टी के दिन को हमें सोच विचार कर उपयोग करना चाहिए। कई लोग लंबी छुट्टी की योजना बनाते हैं और फिर उनकी छुट्टियों कब खत्म हो जाती है उन्हें पता ही नहीं चलता। जिसके चलते उन्हें एक और छुट्टी की आवश्यकता होने लगती है। कई लोग तो अपना छुट्टी सोने या असामान्य कार्यों करने में बिता देते हैं और बाद में अपनी छुट्टियों को बर्बाद करने के पश्चात अफसोस जताते हैं। कई तो खुद को काम और अध्ययन में व्यस्त रखते हैं और इस प्रकार वास्तव में अपने नियमित कार्यों से ब्रेक नहीं ले पाते। इन कार्यों के बीच आपको संतुलन बनाए रखना चाहिए। अगर आपको लगता है कि आपकी एक हफ्ते की छुट्टी है तो पहले तीन दिनों के लिए एक यात्रा की योजना तैयार करना एक अच्छा विचार है, फिर एक दिन आराम करिए और फिर आखिरी के तीन दिन घरों के उन कार्यों की एक सूची बनाएं जिन्हें आपको पूरा करना है। ऐसा सुझाव दिया जाता है कि आपको अपने काम से एक घंटा या दो घंटे निकालकर या यात्रा के बाद शेष दिनों के लिए अध्ययन करें। यह महत्वपूर्ण है ताकि आप अपने रोज के काम से ना भटकें और छुट्टी के बाद आपका सरीर स्वस्थ रहे। जब आप सभी काम सही तरीके से पूर्ण करते है तो आप अपने छुट्टी समाप्त होने के साथ संतुष्ट महसूस करते हैं और वापिस अपने अध्ययन तथा काम पर बेहतर तरीके से ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।

छुट्टियों में नुकसान

जब हम अपने प्रतिदिन कामों को सही तरीके से करते है तो जीवन में हम खुदको एक सफल महसूस करते है। हम प्रत्येक दिन एक समय पर हमारे स्कूल, कॉलेज तथा कार्यालय में जाते हैं और इसी तरह अन्य कार्यों के लिए एक उचित कार्यक्रम का भी पालन करते हैं। चीजों को इस तरह से प्रबंधित करना आसान है। छुट्टियां हमारे रोज के कामों को खण्डित करती हैं और उनके बाद नियमित रूप से वापसी करना मुश्किल होता है। इस तरह से छुट्टियां हमारे जीवन में बाधा उत्पन्न करती है। यदि हम छुट्टियों के दौरान यात्राएं और आस-पास घूमने की योजना बनाते हैं तो एक समय पर आ कर वो हमारे बनाये हुए बजट को बिगाड़ देता है। कई लोग ऐसे भी होते है जो सिर्फ दिखावे के लिए यात्राएं करते हैं ।

निष्कर्ष

इसीलिए छुट्टिया बहुत महत्वपूर्ण होता है खासकर छुट्टियों तब सफल बनती है जब हम छुट्टियों का समय को सही ढंग से उपयोग करे। जहाँ छुट्टियों किसी के जीवन में आनंद लाती है तो कई लोगों के पास सही बजट नहीं रहता अपने छुट्टियों में घूमने का उनके लिए छुट्टियां उदासी का दिन बन जाता हैं।

ADVERTISEMENT